Nawada: बिहार में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां नवादा जिले के बजरा गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता को सिर्फ रिटायरमेंट की रकम के लिए तलवार से काट डाला। मृतक की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो टीएस कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। यह घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
घर में सोते समय हुआ हमला, चीख-पुकार सुनकर जागे परिजन
परिवार के मुताबिक, सोमवार की देर रात सब लोग खाना खाकर सो रहे थे। तभी अचानक अनिल कुमार सिंह की चीख सुनकर छोटे बेटे डब्लू कुमार की नींद खुल गई। जब वह बाहर आया तो देखा कि उसका बड़ा भाई बबलू कुमार तलवार से पिता पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था। उसने तुरंत शोर मचाया और परिजन इकट्ठा हुए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई पर अनिल कुमार सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई।
पिता को बनाना चाहता था नॉमिनी, कई बार कर चुका था प्रताड़ित
घटना के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है। छोटे बेटे डब्लू कुमार के मुताबिक, आरोपी बबलू नशे का आदी था और लगातार पिता से पैसे की मांग करता था। वह चाहता था कि रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली रकम में उसे नामित किया जाए। इसी को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। सोमवार को भी बबलू कुमार नशे की हालत में घर आया और जब सब सो गए तो उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
हत्या के बाद आरोपी बेटा बबलू तलवार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।