Pappu Yadav, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता, ने Patna Police द्वारा Gopal Khemka Murder Case में किए गए एनकाउंटर और गिरफ्तारी पर कड़ा सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने न तो असली shooter को सामने लाया और न ही हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद किया। पप्पू यादव ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में दावा किया कि यह एनकाउंटर नहीं, एक तैयार की गई स्क्रिप्टेड कहानी है।
‘ना गाड़ी मिली, ना हथियार, फिर कैसे तय किया अपराधी?’
पप्पू यादव ने पूछा कि जिस गाड़ी से हमला हुआ वह कहां है? हथियार बरामद क्यों नहीं हुआ? और CCTV फुटेज में शूटर क्यों नहीं दिख रहा? उन्होंने सवाल उठाया कि जब हत्या से जुड़े कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं हैं तो Shooter Umesh Yadav को अपराधी कैसे मान लिया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कुछ को बचा रही है और कुछ को जानबूझकर मोहरा बना रही है।
‘एनकाउंटर नहीं, पुलिस की स्क्रिप्ट है’ – पप्पू यादव
Encounter में मारे गए आर्म्स सप्लायर Vikas alias Raja पर भी सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ये सब कहानी गढ़ी गई है। उन्होंने कहा, “हम वहां पहुंचे, फायरिंग की गई, हमने मार दिया – ये सब पुलिस का प्लॉट है। असली सवाल ये है कि किसके कहने पर गोली चलाई गई, किसे फंसाना है ये हेडक्वार्टर तय करता है।”
‘अजय वर्मा को बनाया गया बलि का बकरा’
सांसद ने आरोप लगाया कि Ajay Verma को गलत तरीके से फंसाया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के समय अजय के पास लाइसेंसी पिस्टल थी, उसके कागज़ भी जमा किए गए थे, इसके बावजूद उन्हें जेल भेजा गया और बुरी तरह पीटा गया। पप्पू ने पूछा कि कोर्ट में बयान क्यों नहीं कराया गया, क्या इसलिए कि सच्चाई बाहर न आ जाए?
‘पुलिस का आइवॉश, बड़ी मछलियों को क्यों छोड़ा गया?’
एनकाउंटर की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जो बड़े अपराधी प्रवचन दे रहे हैं, मोकामा-बाढ़ घूम रहे हैं, उनका एनकाउंटर क्यों नहीं होता? ब्रह्मेश्वर मुखिया के हत्यारों का क्या हुआ? उन्होंने पूछा, “जब आप कहते हैं कि विकास ने हथियार दिया, तो क्या प्रूफ है? कोई फुटेज? कोई गवाह?”
‘CCTV फुटेज से दिखाइए शूटर, वरना सब कहानी’
सांसद पप्पू यादव ने आखिर में जोर देते हुए कहा कि यदि पुलिस को इस हत्याकांड में सच्चाई दिखानी है तो सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करे। साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार भी सामने लाए। उन्होंने दोहराया, “अगर शूटर है, तो हथियार कहां है? जब तक हथियार नहीं मिलता, तब तक वो शूटर नहीं है।”
‘बेटे की हत्या में भी नहीं मिली थी सच्चाई’
गौरतलब है कि इससे पहले Gopal Khemka के बेटे की हत्या Hajipur में हुई थी, जिसमें तीन आरोपी बरी हो गए और एक मारा गया। आज तक उस हत्या का सच सामने नहीं आ पाया। अब गोपाल खेमका की हत्या पर भी पप्पू यादव ने सवाल खड़े कर दिए हैं।