बिहार के नवादा जिले में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक स्कूली छात्रा ज्योति कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीट डाला। यह दर्दनाक हादसा 2 जुलाई की सुबह 9:15 बजे पकरीबरावाँ थाना क्षेत्र के बुधौली मंगर चौक पर हुआ। मृत छात्रा नवादा के कासमारा गांव की रहने वाली थी और स्कूल के लिए घर से निकली थी।
वीडियो में दिखा भीड़ का गुस्सा, ट्रक ड्राइवर को पत्थरों से मारा गया
घटना के तुरंत बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेर लिया और ड्राइवर रंजीत कुमार पर हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि कई लोग ट्रक चालक को पत्थरों से मारते नजर आ रहे हैं। घायल ड्राइवर लगातार जान की गुहार लगाता रहा, लेकिन भीड़ के सामने उसकी एक न चली।
पुलिस की तत्परता से बची जान, अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और ड्राइवर को भीड़ से बचाते हुए पहले पकरीबरावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद चालक को छुट्टी दे दी गई और वह अपने घर लौट गया है।
11 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर केस, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर 11 लोगों को नामजद करते हुए करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पकरीबरावाँ थाना में FIR दर्ज की गई है और पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही कई गिरफ्तारियां संभव हैं।