गया: बिहार पुलिस की छवि एक बार फिर उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई जब गया जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया। वीडियो में एससी-एसटी थाना के प्रभारी मुकेश कुमार एक बर्थडे पार्टी में मंच पर बार बालाओं के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
3 जुलाई की पार्टी का वीडियो बना विवाद की वजह
यह मामला 3 जुलाई का बताया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो एक बर्थडे पार्टी का है जहां थानाध्यक्ष मुकेश कुमार न सिर्फ मंच पर चढ़े बल्कि बार बालाओं के साथ खुलेआम डांस किया। यह वीडियो किसी आम व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो गया।
जांच में सही पाए गए आरोप, एसएसपी ने की त्वरित कार्रवाई
गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने वायरल वीडियो की जांच साइबर डीएसपी से करवाई, जिसमें स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन और अनुशासनहीनता सामने आई। जांच रिपोर्ट मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने थाना प्रभारी मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, सख्ती के संकेत
एसपी कौशल ने बयान में कहा कि “इस प्रकार का आचरण पुलिस की अनुशासित छवि को नुकसान पहुंचाता है। विभाग में इस पर शून्य सहनशीलता की नीति है। संबंधित थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है।” इस मामले ने गया पुलिस महकमे में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है और अधिकारियों ने ऐसी लापरवाही पर सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं।
गया, बिहार – बिहार पुलिस की छवि एक बार फिर उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई जब गया जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया। वीडियो में एससी-एसटी थाना के प्रभारी मुकेश कुमार एक बर्थडे पार्टी में मंच पर बार बालाओं के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही पूरे विभाग… pic.twitter.com/MPbdg0mo3n
— Rohit Mehta (@bloggermehta) July 8, 2025