Bihar Road Accident: बिहार में गैस टैंकर-ट्रक की भीषण भिड़ंत! दोनों चालकों की मौत, सन्नाटे में डूबा इलाका

नालंदा में तड़के फोरलेन पर हुआ भीषण हादसा, खलासी जिंदगी की जंग में उलझे, लापरवाही या झपकी? जांच में जुटी पुलिस

Fevicon Bbn24
Bihar Road Accident Truck Gas Tanker Nalanda
Bihar Road Accident Truck Gas Tanker Nalanda (Source: BBN24/Google/Social Media)

Nalanda: नालंदा जिले में रविवार की सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। चंडी थाना क्षेत्र के तीनी गांव के पास फोरलेन पर आम से लदी ट्रक और गैस टैंकर के बीच आमने-सामने की टक्कर ने दो चालकों की मौके पर ही जान ले ली। दोनों खलासी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी 45 वर्षीय उदय राम और रहुई थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 28 वर्षीय शिव बालक यादव के रूप में हुई है। दोनों अपने-अपने वाहनों को चला रहे थे। घायलों में मधुबनी निवासी विनोद राम और नालंदा के भागनबिगहा गांव के सुनील कुमार शामिल हैं।

‘धोबी के घरे विवाह’, कहावत से खेसारीलाल यादव फंसे विवाद में, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!

शिव बालक यादव सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से आम लेकर बिहारशरीफ मंडी जा रहे थे, जबकि गैस टैंकर बिहारशरीफ से पटना की ओर निकल चुका था। जैसे ही दोनों वाहन तीनी गांव के पास फोरलेन पर पहुंचे, एक झपकी ने यह भीषण टक्कर करा दी। प्रारंभिक जांच में झपकी की आशंका जताई गई है लेकिन पुलिस अभी जांच कर रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही चंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। शव निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि हादसे के हर पहलू की जांच की जा रही है। यह सड़क दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्या यह हादसा चालक की झपकी की वजह से हुआ या कोई और लापरवाही वजह बनी? इसका जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा।

Share This Article