हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। काजीपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शादी की बात करने निकले थे, किस्मत ने रास्ता बदल दिया
घटना में घायल सुबोध चौधरी (45) और धर्मेंद्र चौधरी (40) पानापुर लंका (सदर थाना क्षेत्र) से लालगंज लड़का देखने निकले थे। पर रास्ते में उनकी बाइक की दूसरी बाइक से ज़ोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जिसकी पहचान मधुबनी जिले के निवासी के रूप में की गई है।
घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद काजीपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुबोध और धर्मेंद्र की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
गांव में पसरा मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। वहीं दूसरी ओर, घायल भाइयों के गांव में गम का माहौल है। जिस सफर पर रिश्ते तय होने थे, अब वह जिंदगी और मौत की जंग में बदल चुका है।
पुलिस कर रही जांच, टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा
काजीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत घायलों को अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। टक्कर किन कारणों से हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को वजह माना जा रहा है।