सारण पुलिस ने मंगलवार को एक संगठित हथियार तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए JDU अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरजुद्दीन उर्फ गुड्डू खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गुड्डू खान इस गिरोह का सरगना है और उसका परिवार भी इस अवैध कारोबार में शामिल रहा है।
व्हाट्सएप चैट से मिला अहम सुराग
एसएसपी कुमार आशीष ने प्रेस को जानकारी दी कि 29 जुलाई को नगर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह गुड्डू खान और उसके परिजनों के कहने पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करता है। उसके मोबाइल में मिले व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूतों के आधार पर छापेमारी की गई।
पटना पुलिस लाइन में आत्महत्या या कोई साजिश? सिपाही की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप
तीन गिरफ्तार, एक फरार
छापेमारी नगर थाना क्षेत्र के कठहरी बाग और भगवान बाजार थाना के नई बाजार इलाके में हुई। पुलिस ने वहां से गुड्डू खान, उसके बेटे इंतजारुल खान और सहयोगी किशन जयसवाल को गिरफ्तार किया। जबकि गुड्डू खान का बड़ा बेटा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
कड़ी धाराओं में मामला दर्ज
इस पूरे मामले में नगर थाना में कांड संख्या 448/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 26/35 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच आगे बढ़ रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।