तेजस्वी की जमानत जब्त कराने की धमकी! अनंत सिंह की धमाकेदार वापसी से हलचल

जेल से रिहा होते ही अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, खुद को बताया मजबूत दावेदार

Rohit Mehta Journalist
Anant Singh Vs Tejashwi Yadav Bihar Election 2025
Anant Singh Vs Tejashwi Yadav Bihar Election 2025 (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार की राजनीति में एक बार फिर छोटे सरकार अनंत सिंह की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। बेऊर जेल से रिहा होते ही मोकामा के पूर्व विधायक ने न सिर्फ चुनाव लड़ने का ऐलान किया, बल्कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला भी बोला। अनंत सिंह ने कहा, “अगर नीतीश कुमार मुझे तेजस्वी यादव के खिलाफ टिकट दें, तो उनकी जमानत जब्त करवा दूंगा।”

गुरुवार को मोकामा पहुंचे अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “तेजस्वी इस जन्म में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, उन्हें अगला जन्म लेना पड़ेगा।” साथ ही यह भी कहा कि 2025 के चुनाव में फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

पटना के वाहन मालिक सावधान! 3 महीने में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया तो लगेगा जुर्माना

लालू-राबड़ी पर भी साधा निशाना

रोजगार के वादे पर तंज, कहा- बाबू-मैया से दिलवा देते नौकरी

अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव के रोजगार के दावों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि “17 महीने में नौकरी देने की बात करने वाले तेजस्वी पहले अपने बाबू (लालू यादव) और मैया (राबड़ी देवी) से पूछ लेते कि युवाओं को रोजगार कैसे देना है।” उन्होंने दावा किया कि राजद को इस बार सिर्फ 12 से 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा।

बिना STET के TRE-4! छात्रों ने भिखना पहाड़ी से निकाला मार्च, सरकार पर बड़ा सवाल

नीलम देवी नहीं, अब अनंत खुद लड़ेंगे चुनाव

पत्नी की जगह अनंत मैदान में उतरेंगे, जदयू से टिकट की जताई उम्मीद

बता दें कि अनंत सिंह सोनू-मोनू गैंग कांड में जेल में थे और बुधवार को बेल मिलने के बाद उन्हें रिहा किया गया। फिलहाल मोकामा से उनकी पत्नी नीलम देवी विधायक हैं, लेकिन अब अनंत सिंह खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि वे जेडीयू के टिकट पर मैदान में उतरने को तैयार हैं।

जेल से छूटते ही अनंत सिंह ने सियासी जंग का ऐलान कर दिया है। उनके बयानों से साफ है कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में जबरदस्त गर्मी आने वाली है। अब देखना ये होगा कि क्या जेडीयू उन्हें तेजस्वी के खिलाफ उतारती है और क्या वाकई वो उनकी जमानत जब्त करा पाते हैं या नहीं।

Share This Article