टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) दर्शकों को लगातार हाई-वोल्टेज ड्रामा दे रहा है। हल्दी सेरेमनी में वसुंधरा और ख्याति के हंगामे के बाद अब अंश और प्रार्थना की शादी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस बार ड्रामा इतना खतरनाक होगा कि अनुपमा खुद आग की लपटों में फंस जाएगी।
शादी की खुशियां और सवाल – कन्यादान कौन करेगा?
शाह परिवार शादी की तैयारियों में डूबा है। नाच-गाने से घर का माहौल रौनक से भर गया है। लेकिन इसी बीच सवाल खड़ा होता है कि प्रार्थना का कन्यादान कौन करेगा। बा का सुझाव है कि यह जिम्मेदारी चाचा-चाची निभाएं, लेकिन वे इसे प्रेम और राही को सौंपना चाहते हैं।
आग की लपटों में फंसी अनुपमा
सामान लेने निकली अनुपमा की चुनरी अचानक जलते दीये से आग पकड़ लेती है। कुछ ही पलों में लपटें बढ़ जाती हैं। तभी राही इसे देख चौंक जाती है और ज़ोर से “मम्मी” कहकर अनुपमा को पुकारती है। वह दौड़कर आग बुझाने की कोशिश करती है और अनुपमा को गले लगा लेती है।
राही ने कहा ‘मम्मी’ – बदलेगा रिश्ता?
राही भावुक होकर अनुपमा से कहती है – “आपको ध्यान रखना चाहिए था, अगर आपको कुछ हो जाता तो मेरा क्या होता?” यह सुनकर अनुपमा स्तब्ध रह जाती है क्योंकि वर्षों बाद उसकी बेटी ने उसे ‘मम्मी’ कहकर बुलाया। अब देखना होगा कि क्या इस घटना से मां-बेटी का रिश्ता फिर से जुड़ पाएगा या राही की नाराजगी बनी रहेगी।