सोनी टीवी का मशहूर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीजन’ समय से पहले बंद होने जा रहा है। जून 2025 में लॉन्च हुआ यह शो हर्षद चौपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी के साथ दर्शकों के बीच आया था। लेकिन घटती टीआरपी और दर्शकों की कम होती दिलचस्पी की वजह से मेकर्स ने शो को ऑफ-एयर करने का फैसला लिया है।
कब टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड?
गॉसिप टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन के सिर्फ 150 एपिसोड्स ही ऑन-एयर होंगे। शो का आखिरी एपिसोड 19 सितंबर 2025 को टेलीकास्ट किया जाएगा।
कहानी में क्यों नहीं आया बदलाव का असर?
इस सीजन की कहानी रिषभ (हर्षद चौपड़ा) और भाग्यश्री (शिवांगी जोशी) के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। मौजूदा ट्रैक में भाग्यश्री ने रिषभ के पिता के इलाज के लिए गोल्ड लोन लिया था, जिससे दोनों करीब आए। लेकिन कहानी में कई ट्विस्ट और छह महीने का लीप देने के बावजूद भी शो की लोकप्रियता में सुधार नहीं हो पाया।
मेकर्स के बदलाव भी नहीं बचा पाए शो
शो को बचाने के लिए मेकर्स ने टाइम स्लॉट बदला, नए ट्विस्ट जोड़े और स्टोरीलाइन में कई एक्सपेरिमेंट किए। इसके बावजूद दर्शकों की रुचि उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ सकी और अब शो को समय से पहले ऑफ-एयर करने का निर्णय लिया गया है।