Anupamaa Twist: मोटी बा का खुला राज, पराग कोठारी ने बेटी प्रार्थना के लिए लिया बड़ा फैसला

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में शादी से पहले दिखेगा बड़ा ड्रामा, मोटी बा और पराग कोठारी का टकराव

Savitri Mehta
Anupamaa New Twist Parag Kothari Moti Baa Prarthana Ansh
Anupamaa New Twist Parag Kothari Moti Baa Prarthana Ansh (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • मोटी बा ने वीडियो कॉल पर देखी शादी की रस्में
  • राजा ने अंश के पैरों में बैठकर निभाई मधुपरखा की रस्म
  • पराग कोठारी ने बेटी प्रार्थना के लिए लिया बड़ा फैसला

टीवी का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और इमोशन के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। आने वाले एपिसोड्स में शादी की रस्मों के बीच ऐसा मोड़ देखने को मिलेगा, जो पूरे शाह परिवार को हिला देगा।

मोटी बा को मिला वीडियो कॉल सरप्राइज

कहानी में दिखाया जाएगा कि शादी की रस्मों के दौरान बा मोटी बा को वीडियो कॉल करेंगी। अनिल (प्रेम के चाचा) के फोन से कॉल कर बा मोटी बा को मधुपरखा की रस्म दिखाती हैं। मोटी बा शुरुआत में हैरान रह जाती हैं लेकिन कैमरा अंश की ओर घुमते ही नज़ारा बदल जाता है।

अंश के पैरों में बैठा दिखा राजा

सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब मोटी बा देखती हैं कि राजा मधुपरखा की रस्म निभा रहा है। वह अंश के पैरों के पास बैठकर उन्हें धोते हुए दिखाई देता है। यह पल देखकर मोटी बा पूरी तरह दंग रह जाती हैं।

पराग कोठारी का बड़ा फैसला

दूसरे प्रोमो में खुलासा होता है कि पराग कोठारी अपनी बेटी प्रार्थना के लिए खड़े होंगे। उन्हें पता चलता है कि मोटी बा, गौतम गांधी और ख्याति कोठारी मिलकर प्रार्थना से उसका बच्चा छीनना चाहते हैं। इसके बाद पराग शाह हाउस तक पहुंचते हैं, लेकिन अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। अनुपमा उन्हें समझाती हैं और घर के अंदर ले जाती हैं।

प्रार्थना को मिला पिता का आशीर्वाद

घर में प्रवेश करने के बाद पराग अपनी बेटी प्रार्थना का हाथ अंश के हाथ में रखकर इस रिश्ते को मंजूरी देते हैं। पिता का आशीर्वाद पाकर प्रार्थना भावुक हो जाती है और उन्हें गले लगा लेती है।

Share This Article