बिहार विधानसभा में बवाल का बड़ा खेल! राजद-कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे, मार्शल्स ने जबरन उठाया

मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का जोरदार हंगामा, विधानसभा गेट पर बैठ गए नेता, सरकार को घेरा कानून-व्यवस्था और वोटर लिस्ट पर

Fevicon Bbn24
Bihar Vidhansabha Ruckus Opposition Protest Marshals Action
Bihar Vidhansabha Ruckus Opposition Protest Marshals Action (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन भी भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के नेता विधानसभा गेट पर ही धरने पर बैठ गए। विरोध इतना तेज हुआ कि स्थिति संभालने के लिए मार्शल्स को आना पड़ा। मार्शल्स ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को हाथ पकड़कर जबरन वहां से हटाया।

इससे पहले सोमवार को सत्र के पहले दिन भी विपक्ष ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान और बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जोरदार विरोध दर्ज कराया था। सदन के भीतर पोस्टर्स लहराए गए, जमकर नारेबाजी हुई और CPI-ML के विधायक काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे।

125 यूनिट तक बिजली फ्री! लेकिन इस एक शर्त पर कट सकती है बिजली, कंपनी ने किया खुलासा

नीतीश सरकार पर विपक्ष का तीखा हमला

महागठबंधन ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार जनता के ज्वलंत सवालों से भाग रही है। चाहे वह बिहार की कानून व्यवस्था हो या मतदाता लिस्ट में धांधली। विपक्षी नेताओं ने कहा कि सरकार सवालों का जवाब देने की बजाय दमन का रास्ता अपना रही है।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से मचा बवाल, क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार बनेंगे नए उपराष्ट्रपति? सियासी गलियारे में हलचल तेज

12 बिल, 57946 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

सरकार की योजना है कि इस छोटे लेकिन अहम सत्र में 12 विधेयक लाए जाएं। इनमें चार मूल और आठ संशोधन विधेयक शामिल हैं। सोमवार को हंगामे के बीच ही 57946 करोड़ रुपए का प्रथम अनुपूरक बजट भी सदन में पेश कर दिया गया।

शुक्रवार तक चलेगा सत्र, हर दिन टकराव के आसार

यह मानसून सत्र शुक्रवार तक चलेगा। जिस तरह से विपक्ष ने पहले ही दिन से आक्रामक तेवर अपना लिए हैं, उससे साफ है कि हर दिन सत्ता और विपक्ष में जोरदार टकराव देखने को मिल सकता है।

Share This Article