पटना: राजधानी पटना के बीचों-बीच एक बड़ा हादसा टल गया, जब कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स चौराहे पर चलते-चलते पुलिस की टाटा सूमो विक्टा में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
गाड़ी में आग लगते ही चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। धू-धू कर जल रही पुलिस की गाड़ी को देखकर लोग सहम गए। चश्मदीदों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी लपटों में घिर गई।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
मौके पर तुरंत पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
ट्रैफिक रोक कर की गई राहत कार्य की शुरुआत
आग की वजह से इनकम टैक्स चौराहा पूरी तरह से जाम हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल रास्ता बंद कर दिया और रूट डायवर्ट कर दिया गया, ताकि राहत कार्य आसानी से किया जा सके।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी
फिलहाल आग लगने की असली वजह सामने नहीं आ सकी है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।
रक्षाबंधन पर भाई को दें ये 5 शुभ चीजें, मिलेगा समृद्धि और सुरक्षा का अचूक आशीर्वाद