KAIMUR: एक बेहद चौंकाने वाला सड़क हादसा कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बुधवार शाम को हुआ। भेरिया मोड़ के पास एक ट्रक का चक्का अचानक निकलकर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में तुरंत आग लग गई और बाइक सवार युवक बुरी तरह झुलस गया। हादसे के बाद युवक लगभग 40 मीटर दूर जा गिरा।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
घायल युवक की पहचान और हादसे की डिटेल
घायल युवक की पहचान राधेश्याम प्रजापति के रूप में हुई है, जो मधुरा गांव का निवासी और राजनाथ प्रजापति का पुत्र है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक उत्तर प्रदेश की दिशा में जा रहा था, जबकि बाइक सवार मोहनिया की तरफ। भेरिया मोड़ के पास अचानक ट्रक का पहिया निकलकर तेजी से विपरीत दिशा में पहुंचा और बाइक से टकरा गया।
टक्कर के तुरंत बाद बाइक में भीषण आग लग गई और युवक आग की चपेट में आ गया। सड़क पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 112 सेवा की टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस और स्वास्थ्य केंद्र की कार्रवाई
दुर्गावती थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि घायल की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे उच्चस्तरीय इलाज के लिए रेफर किया गया।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर 112 सेवा की टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक बाइक में आग लगी है। मौके पर पहुंचते ही घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, छावो पंचायत के मुखिया पति ने भी पुष्टि की कि युवक उनके ही पंचायत का है और किसी निजी काम से मोहनिया अनुमंडल कार्यालय जा रहा था।
स्थानीय प्रशासन और जनता में चिंता
इस खौफनाक घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि ट्रकों की नियमित जांच क्यों नहीं होती? ट्रक का चक्का चलती गाड़ी से कैसे निकल सकता है?
पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर दोषी वाहन मालिक या चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।