पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमा गई है। विशेष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष आक्रोश में है। इसी मुद्दे पर महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया और इसे धार देने के लिए खुद राहुल गांधी पटना पहुंचे। शहीद स्मारक चौक पर आयोजित मार्च में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि “बिहार में चुनाव चोरी की कोशिश हो रही है।”
महाराष्ट्र मॉडल दोहराने की साजिश: राहुल गांधी का दावा
राहुल गांधी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे Maharashtra और Haryana के चुनावों में वोट की लूट हुई, वैसी ही कोशिश अब Bihar में भी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में गरीबों का वोट काटकर सभी नए वोट BJP को मिले। हरियाणा में जहां वोटों में वृद्धि हुई, वहां BJP ने जीत दर्ज की।
उन्होंने कहा, “मैं बिहार की जनता से कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, अब बिहार की बारी है। फर्क बस इतना है कि अब इन्होंने नया ‘बिहार मॉडल’ तैयार किया है—जिसका मकसद गरीबों का वोट छीनना है।”
संविधान की किताब लहराकर दिया सीधा संदेश
अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने संविधान की किताब भी हाथ में ले ली और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “संविधान में लिखा है कि हर भारतीय नागरिक को वोट देने का अधिकार है। लेकिन आज वोट से ही उसका हक छीना जा रहा है।”
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी के नेताओं ने हाल ही में Election Commission से मुलाकात की थी। लेकिन उनके अनुसार, चुनाव आयुक्त RSS और BJP जैसी भाषा बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को याद रखना चाहिए कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं, पूरे हिंदुस्तान का आयोग है और उसका कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है।
जनता से राहुल गांधी की अपील
राहुल गांधी ने पटना की जनता से अपील करते हुए कहा, “अब समय है जागने का। बिहार का चुनाव अगर पारदर्शी नहीं हुआ, तो देश के लोकतंत्र की नींव हिल जाएगी। हमें एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी।”