Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के मधपुर गांव में कथित अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर प्रशासन की कार्रवाई के दूसरे दिन कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। कोठी के अंदर से ऐसी चीजें बरामद हुईं जो एक धार्मिक गुरु के नहीं, बल्कि एक सुनियोजित नेटवर्क के सबूत लगती हैं।
कोठी में मिला गुप्त कमरा, शक्तिवर्धक दवाएं और विदेशी सामान
कार्रवाई के दौरान ATS और पुलिस को कोठी के अंदर से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं – जैसे शक्तिवर्धक दवाएं, विदेशी ब्रांड के तेल, शैम्पू, साबुन, फ्लोर क्लीनर, और सबसे चौंकाने वाला – “Aswi Boutique” नाम के बुटीक की बिल बुक। दीवारों पर करंट वाली कंटीली तारें और एक सीक्रेट रूम भी मिला। ये सभी सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि यह कोठी ‘रात वाला अड्डा’ और अवैध धर्मांतरण का मुख्य अड्डा बन चुकी थी।
बुलडोजर चला तो खुला 70 कमरों वाला आलीशान महल
मंगलवार से शुरू हुई प्रशासन की यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। 8 बुलडोजरों के साथ कोठी के 70 कमरों में से 40 को अवैध घोषित कर गिरा दिया गया। जांच में सामने आया कि कोठी तीन बीघा ग्राम सभा की जमीन पर बनाई गई थी और कई बार नोटिस देने के बावजूद छांगुर बाबा ने जवाब नहीं दिया।
छांगुर बाबा और नसरीन की गिरफ्तारी से खुली करोड़ों की साजिश
ATS ने लखनऊ के एक होटल से छांगुर बाबा और उसकी करीबी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया। आरोप है कि बाबा धार्मिक प्रलोभन और प्रेमजाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराता था। बाबा के नेटवर्क में 100 करोड़ रुपए से अधिक का विदेशी लेनदेन सामने आया है। इसके तार देहरादून, मुंबई और इस्लामिक देशों तक जुड़े हुए हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग और 40 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स की जांच में ईडी सक्रिय
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बाबा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि गैंग के पास 40 से अधिक बैंक खातों में भारी धनराशि जमा की गई थी। बाबा का एक सहयोगी मोहम्मद अहमद खान, जो वित्तीय लेनदेन संभालता था, फिलहाल फरार है।
Aswi Boutique – बुटीक की आड़ में काला धंधा?
छांगुर बाबा के नेटवर्क से जुड़ा एक और नाम है – “Aswi Boutique”, जो सुभाषनगर में स्थित है। इस बुटीक से जुड़े दस्तावेजों से संकेत मिलते हैं कि इसे अवैध ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस अब इस बुटीक के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।