नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से मुलाकात की। ICU में भर्ती दिशोम गुरु से मिलकर उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से भी बात की और इलाज की प्रक्रिया पर संतोष जताया। उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मुलाकात की जानकारी कांग्रेस नेता धीरज साहू ने सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
ICU में भर्ती हैं शिबू सोरेन, हालत स्थिर
झामुमो के संस्थापक और झारखंड के कद्दावर नेता 81 वर्षीय शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्हें नियमित मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली लाया गया था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिलहाल वे CCU (क्रिटिकल केयर यूनिट) में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन की भी हुई मुलाकात
राहुल गांधी से पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी दिल्ली में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। हेमंत सोरेन पिछले कई दिनों से दिल्ली में रहकर अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं और हर स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।
सियासी संकेत या सहानुभूति?
राहुल गांधी की यह मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी या इसके पीछे कोई सियासी संदेश छुपा है, इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। लोकसभा चुनावों के बाद क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस के बीच समीकरण तेजी से बदल रहे हैं, ऐसे में राहुल गांधी की यह मुलाकात राजनीतिक रूप से भी अहम मानी जा रही है।