Ara News: बिहार के मशहूर उद्योगपति और समाजसेवी अजय सिंह, जो Bharat Plus Group of Industries के सीएमडी हैं, ने महाराष्ट्र में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में रह रहे हजारों बिहारी लोगों के कॉल्स मिल रहे हैं जो दहशत में हैं और बिहार लौटकर रोजगार पाना चाहते हैं।
“महाराष्ट्र को सजाने में बिहारी मजदूरों की मेहनत है”
अजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की तरक्की में बिहार और हिंदी भाषी लोगों का ऐतिहासिक योगदान रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिहार के लोग वहां की फैक्ट्रियों और निर्माण स्थलों पर काम करना बंद कर दें, तो महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था ठप हो जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “महाराष्ट्र को अगर किसी ने संवारा है तो वो हैं हमारे बिहारी श्रमिक।”
ठाकरे ब्रदर्स को दिखाया आईना
अजय सिंह ने सीधे तौर पर Uddhav Thackeray और Raj Thackeray पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें बिहारियों के योगदान को कमतर आंकने की भूल नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को भाषाओं और राज्यों में बांटने की राजनीति खतरनाक है, और ठाकरे भाइयों को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
FIR की चेतावनी, सरकार से की बड़ी मांग
उद्योगपति अजय सिंह ने महाराष्ट्र में बिहारियों पर हो रहे शोषण और हमलों को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की भी बात कही है। साथ ही केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई हो ताकि हिंदी भाषी लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिले।
मुंबई में संघर्ष से सफलता तक
बता दें कि अजय सिंह ने लंबे समय तक Mumbai में रहकर संघर्ष किया और आज उनका कारोबार बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र तक फैला हुआ है। उन्होंने खुद महाराष्ट्र की धरती पर मेहनत से अपना साम्राज्य खड़ा किया है और आज भी वहां हजारों बिहारी मजदूर उनके प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं।
नोट: यह बयान ऐसे समय में आया है जब Maharashtra Bihar Controversy फिर से चर्चा में है और सोशल मीडिया पर ठाकरे ब्रदर्स के बयानों की तीखी आलोचना हो रही है। अजय सिंह का यह बयान निश्चित ही राजनीतिक हलकों में हलचल मचा सकता है।