IPS Siddharth Kaushal एक ऐसा नाम है जिसने न सिर्फ UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास की, बल्कि देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में अपनी अलग पहचान भी बनाई. लेकिन हाल ही में उन्होंने अचानक से आईपीएस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेकर सबको चौंका दिया. आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक टॉप IIM ग्रेजुएट और पुलिस सेवा में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले अफसर ने नौकरी छोड़ दी?
हिमाचल में जन्म, लेकिन आंध्र प्रदेश से गहरा नाता
Siddharth Kaushal का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था, लेकिन उनकी जड़ें आंध्र प्रदेश में मजबूत रहीं. उन्होंने स्कूली पढ़ाई आर्मी स्कूल, सिकंदराबाद से की थी. वहीं 2004 में वे स्कूल कैप्टन बने और 2003 में को-करिकुलर एक्टिविटीज कैप्टन भी रहे. बाद में उन्होंने दिल्ली के St. Stephen’s College से B.Sc किया.
IIM Indore से हासिल की मैनेजमेंट डिग्री
Siddharth का शैक्षणिक सफर यहीं नहीं रुका. उन्होंने 2007 से 2009 के बीच IIM Indore से PGDM की डिग्री ली. IIM में वे मीडिया एंड पब्लिक रिलेशंस कमेटी का हिस्सा रहे और फ्रांस के एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा लेकर 18 देशों की सोलो ट्रैवलिंग की. इसी दौरान वे थिएटर ग्रुप ‘Idamin’ में भी सक्रिय रहे.
प्राइवेट जॉब छोड़कर बने IPS ऑफिसर
पढ़ाई के बाद Siddharth ने Johnson & Johnson और Knight Frank India में काम किया. फिर उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा दी और पहले Indian Railway Traffic Service (IRTS) में सेलेक्ट हुए. लेकिन उन्होंने दोबारा UPSC में परीक्षा देकर 2012 में IPS बनना चुना. उनकी रैंक 172वीं थी और वे आंध्र प्रदेश कैडर में शामिल हुए.
पुलिस सेवा में शानदार कार्यकाल
IPS बनने के बाद Siddharth Kaushal ने आंध्र प्रदेश के Krishna, Prakasam और Kurnool जिलों में SP के तौर पर काम किया. उनकी छवि एक सख्त लेकिन संवेदनशील अफसर की बनी. बाद में वे Inspector General (IG), Law & Order भी बने.
अचानक क्यों लिया VRS?
जब Siddharth ने VRS लिया, तो कयासों का बाजार गर्म हो गया. कुछ रिपोर्ट्स में दबाव या उत्पीड़न की बात सामने आई, लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को नकारते हुए साफ किया कि यह उनका व्यक्तिगत और स्वैच्छिक फैसला है, जो दीर्घकालिक लक्ष्यों और पारिवारिक कारणों के आधार पर लिया गया.
उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके इस्तीफे को गलत रूप से पेश किया गया. हालांकि कुछ सूत्रों ने दावा किया कि आंध्र प्रदेश में अधिकारियों पर पोस्टिंग, ट्रांसफर और सस्पेंशन को लेकर तनाव है, लेकिन Siddharth ने इन बातों को भी खारिज कर दिया.
अब क्या करेंगे Siddharth Kaushal?
खबरों के मुताबिक, Siddharth अब निजी क्षेत्र (Private Sector) में कदम रख सकते हैं. संभावना है कि वे दिल्ली में किसी कॉरपोरेट रोल में जुड़ें. IIM की डिग्री और पुलिस सेवा का अनुभव उन्हें बेहतरीन विकल्प दे सकता है. उनका कहना है कि वे अब समाज की सेवा एक नए तरीके से करना चाहते हैं.
यह कहानी बताती है कि एक व्यक्ति कितनी विविध भूमिकाएं निभा सकता है — एक छात्र, एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल, एक कर्तव्यनिष्ठ IPS अफसर और अब एक संभावित लीडर निजी क्षेत्र में. Siddharth Kaushal की ये यात्रा लाखों युवाओं को प्रेरणा दे सकती है.